पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और स्पेन के टेनिस दिग्गज राफेल नडाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। 35 साल के नडाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की सूचना जारी की है। उन्होंने लिखा कि अबू धाबी से स्पेन लौटने के बाद RT -PCR जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है नडाल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरे लिए ये मुश्किल क्षण हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं थोड़ा-थोड़ा सुधार करने वाला हूँ। मैं अब घर पर हूं और मैंने उन लोगों को जांच के बारे में जानकारी दे दी है जो मेरे संपर्क में आए है। परिस्थिति को ख्याल रखते हुए मैं आगे के विकल्पों पर विचार करने वाला है और आपको अपने भविष्य के टूर्नामेंटों के बारे में किसी भी फैसले के बारे में सूचित करता रहूंगा!' गौरतलब है कि राफेल नडाल ने चोट से उबरते हुए पांच माह के उपरांत टेनिस कोर्ट में लौटे थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही अबू धाबी में एक प्रदर्शनी मैच खेला जो फ्रेंच ओपन के उपरांत उनका वर्ष का दूसरा टूर्नामेंट कहा जा रहा है। अबूधाबी में आयोजित मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के प्रदर्शनी मैच में राफेल नडाल को हार को झेलना पड़ा। सेमीफाइनल मैच में उन्हें एंडी मरे के हाथों 6-3, 7-5 से हार को झेलना पड़ा। तीसरे दिन 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने बनाया नया रिकॉर्ड, पार किया इतने करोड़ रूपए का आंकड़ा हॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, नहीं रहे कार्लोस मेरिन लेस वाली ड्रेस में प्रियंका ने अपने फैंस पर किया जादू, वायरल हुई तस्वीर