टेप का इस्तेमाल तो हर घर में होता है.पर क्या आप जानते है की टेप के कामो के अलावा हमारी फैशन से सम्बंधित छोटी मोटी परेशानियों में भी काम आ सकता है. कई बार घर से बाहर जाने की जल्दी में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे सारा दिन अनक्फटेबल महसूस करते हैं. से में यही टेप आपके कई काम आ सकती है. 1-ऑफिस में फोर्मल आउटफिट पहने जाते हैं और शर्ट के बटन के बीच खुली जगह ऊपर उठ जाती है. जिससे आप असहज महसूस करती हैं. ऐसे में डबल साइड टेप कोa शर्ट के दोनोें तरफ चिपका लें. 2-आजकल विंग्ड आईलाइनर लगाने का खूब ट्रैंड है. इसको आसानी से लगाने के लिए मेडिकल टेप (स्कॉच टेप) का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आईलाइनर लगाने में आसानी होगी. 3-कई बार पार्टी पर जाने के लिए ड्रैस के हिसाब से नैकलेस की लैंथ लंबी होती है. ऐसे में टेप लगाकर इसे जरूरत के हिसाब से छोटा किया जा सकता है. 4-फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां हाई हील वियर लेती हैं. जिससे पैरों पर जख्म होने लगते हैं और चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पैरों की उंगुलियों पर टेप लगा लें. जिससे पैरों पर जख्म नहीं होगे. इन तरीको से रोके अपनी उम्र को बढ़ने से बनाना है अपनी स्किन को सॉफ्ट सॉफ्ट तो इस्तेमाल करे ये चीजे गोरा रंग पाने के कुछ आसान तरीके