बादल फटने के बाद हिमाचल में छाया भयावह मंजर, हर तरफ मची तबाही

शिमला: हिमाचल में भारी वर्षा से तबाही मची हुई है। प्रदेश के लोगों को अभी भारी वर्षा से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रह सकता है। प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगामी 23 जुलाई तक वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बादल फटने जैसी घटना भी हो सकती है। प्रदेश में मौसम की खराब हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वो भूस्खलन वाले क्षेत्रों में ना जाए। प्रदेश में चंबा एवं कांगड़ा जिलों समेत अधिकांश जगहों पर गरज के साथ मध्यम और भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं पांच जिलों मंडी, कूल्लु, चम्बा, शिमला एवं सिरमौर में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। 

प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार प्रातः तक प्रदेश में भूस्खलन से पांच नेशलन हाइवे समेत 686 सड़कें बंद हैं। इसके अतिरिक्त 1138 बिजली ट्रंसफार्मर और 315 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं। हिमाचल प्रदेश में निरंतर बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगवा वैली में अब बादल फटा है। इस घटना में लगभग 20-25 गाड़ियां फ्लैश फ्लड में बह गई। कहा जा रहा है कि यह घटना बृहस्पतिवार की सुबह हुई है। छितकूल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी वर्षा हुई और ऐसी तबाही मची। कहा जा रहा है कि फ्लैश फ्लड के कारण जो मलबा आया है उससे सेब के बागीचों को भी नुकसान हुआ है। यहां टुंगतुंग नाले ने उफनती नदी का रूप धारण कर लिया। नाले का बहाव बदलकर कामरु गांव की तरफ हो गया। इस नाले में उफान आने की वजह से तेज़ धारा में कई गाड़ियां बह गईं। इसके अतिरिक्त लोगों के खेत और बगीचे भी सैलाब में बहने से तबाह हो गए। गनीमत यह रही कि फ्लैश फ्लड के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

इससे पहले बुधवार को चंबा के सलूणी में भारी वर्षा से कई गाड़ियां बह गई थीं। मंगलवार को कुल्लू के रायसन में फ्लैश फ्लड से 1 युवक की मौत की भी जानकारी सामने आई थी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के भागों में बुधवार को भारी वर्षा से आवासों, दुकानों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। अफसरों ने यह खबर दी। उन्होंने बताया कि इस के चलते किसी की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, चंबा में बुधवार शाम को पिछले 24 घंटों में पांच बजकर 30 मिनट तक 58 मिलीमीटर वर्षा हुई। प्रदेश आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश को 24 जून को आए मानसून से 4,809 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है तथा इस के चलते बारिश से जुड़े हादसों एवं सड़क हादसों में कम से कम 130 व्यक्तियों की जान चली गई। आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 735 सड़कें बंद है।

राज्यसभा के उपाध्यक्ष पैनल में 50 फीसद महिलाएं, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया पैनल का पुनर्गठन

संसद में पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, बातचीत कर पुछा हालचाल

ED की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुए संजय राउत के 2 करीबी

Related News