श्रीनगर में बड़े हमले की फिराक में आतंकी, हाईअलर्ट

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पिछले एक माह में तीन दर्जन आतंकियों के मारे जाने से हताश आतंकी अब सनसनी फैलाने के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि आतंकियों की इस साजिश को नाकाम बनाने के लिए खुफिया तंत्र ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। 

बड़गाम मुठभेड़ः मास्टरमाइंड नावेद जट साथियों सहित ढेर, पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड में था शामिल

यहां बता दें कि श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो मंगलवार को तीन से चार आतंकियों के श्रीनगर में रामबाग, महजूर नगर, पीरबाग और सोलिना व छन्नपोरा के इलाके में कथित तौर पर देखे जाने की सूचना भी प्राप्त हुई है। वहीं इसके बाद पूरे शहर में पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने अस्थायी नाके लगाते हुए सभी संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश चुनाव: मैदान में हैं किसान, राजपरिवार के सदस्यों से लेकर किन्नर और डॉक्टर भी

वहीं पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो दक्षिण कश्मीर में बढ़ते दबाव से बचने के लिए आतंकी अब अन्य जगहों पर ठिकाने देख रहे हैं, लेकिन श्रीनगर में उनको शरण नहीं मिलने वाली बताया जा रहा है कि वह यहां आएंगे तो मारे जाएंगे। इसके अलावा सूत्रों की माने तो आतंकी श्रीनगर के भीतर और उसके साथ सटे इलाकों में किसी बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम देकर सनसनी फैलाने के साथ-साथ अपने हताश कैडर का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी 

सबरीमाला मंदिर: श्रद्धालुओं के समर्थन में उतरी भाजपा, गिरफ़्तारी का आंकलन करने के लिए नियुक्त किया प्रतिनिधिमंडल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनावी ड्यूटी कर रहे दो अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

बिहार के कटिहार में बैंक प्रबंधक की हत्या कर लूटे डेढ़ लाख रूपए

 

 

 

 

Related News