श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी टेरर फंडिंग मामले में जांच कर रही एनआइए ने सोमवार को कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद फंटूश, पूर्व आतंकी कमांडर फारुख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और वरिष्ठ अलगाववादी नेता नईम अहमद खान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर श्रीनगर से दिल्ली ले आयी. आज सभी की पेशी होना है. जानकारी के मुताबिक 6 लोगों को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य को दिल्ली से हिरासत में लिया. एनआइए इस समय घाटी में हिंसा फैलाने के लिए की जारी टेरर फंडिंग पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्यवाही कर रही है. 5 जुलाई को, पुलिस ने अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारुक की सुरक्षा में कटौती करते हुए उसकी संख्या आधी कर दी थी. अब मीरवाइज की सुरक्षा में पहले से तैनात 16 जवानों की जगह सिर्फ आठ जवान हैं. मीरवाइज के पिता मौलवी फारुक की हत्या 1990 में आतंकियों ने कर दी थी. उसके बाद से उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. आतंकी हमले से कई जिंदगिया बचाने वाले बस ड्राइवर को सोनू निगम देंगे बड़ा इनाम अमरनाथ हमले में सामने आया पाक का कनेक्शन अमरनाथ आतंकी हमले पर शाहरुख़ का बड़ा बयान.... हार्दिक पटेल ने किया अमरनाथ यात्रियों पर हमले का विरोध