कश्मीर की बर्फीली वादियों में आग उगलती बंदूकें

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर क्षेत्र के बड़गाम सेक्टर के एक गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, सुरक्षा बलों ने एहतियातन समूचे क्षेत्र को घेर लिया है। घेराबंदी करने के बाद, सैनिकों ने आतंकियों को ललकारा मगर आतंकियों ने फायरिंग कर दी।

जिसके बाद, सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है। आतंकियों की मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों के गांव में छुपे होने की जानकारी सामने आई है। सुरक्षाबलों द्वारा, आतंकियों को लेकर गोलीबारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि, जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में इस वर्ष बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई। अब जबकि बर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में जम रही है तो, आतंकी और दुश्मन बर्फ पिघलने का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में वे जम्मू कश्मीर के कुछ गांवों में छुप जाते हैं। जब सुरक्षाबलों को जानकारी मिलती है तो, सुरक्षाबल गोलीबारी करता है और ऐसे में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो जाती है।

हाफिज़ सईद की रिहाई से बढ़ सकते हैं आतंकियों के हौंसले

अतिक्रमण हटाने गए अमले पर हुआ पथराव

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी

मनाली में पारा पहुंचा शून्य से नीचे, तो गुलमर्ग में माइनस 5

Related News