बेरूत : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के दूसरे क्रम के शक्तिशाली नेता अबू मोहम्मद-अल-अदनानी को संयुक्त सेना की कार्रवाई में मार दिया गया है। इस मामले में आईएसआईएस ने बयान जारी कर दिया है। जारी किए गए बयान के अनुसार इस नेता अदनानी की मौत की पुष्टि कर दी गई है। अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने बताया कि वरिष्ठ कमांडर को मार दिया गया है उसकी मौत का बदला लेने के लिए आईएसआईएस ने अब और भी हमलों की चेतावनी दी है। हालांकि आईएसआईएस इसके ठिकानों पर हुए हमलों से कमजोर हो गया है। मगर फिर भी वह हमले की धमकी देने से पीछे नहीं हट रहा है। आईएसआईएस के प्रवक्ता का कहना है कि अदनानी सैन्य अभियान के विरूद्ध निगरानी कर रहा था इसी दौरान वह मारा गया। अमाक समाचार एजेंसी द्वारा कहा गया कि अबु मोहम्मद अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियान के पीछे धकेलने के लिए जो बातें चलाई जा रही थी इसी दौरान वह शहीद हो गया। इस घटनाक्रम को आईएस के लिए बड़ी परेशानी माना गया है। Video : मुसलमानो ने कहा, पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान... लखनऊ से गिरफ्तार हुआ IS का एजेंट