मिस्त्र के आतंकवादी हमले में 10 पुलिसकर्मी मरे ,22 घायल

काहिरा : विश्वव्यापी आतंकवाद की समस्या दिनोदिन पैर पसारती जा रही है. रोजाना आतंकवादी घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. कल येरुशेलम में ट्रक से आतंकवादी हमला करने की घटना के बाद मिस्र के उत्तरी सिनाई में इसी तर्ज पर आतंकी हमले में पुलिस के 10 जवानों के मारे जाने का मामला सामने आया है. इस हमले में 22 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में 4 आम नागरिक भी शामिल हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे कचरा उठाने वाले ट्रक से मिस्र की एक सुरक्षा चौकी को टक्कर मार दी. हमलावरों ने चेकपोस्ट को विस्फोटक भरे ट्रक से टक्कर मारने के बाद गोलियां भी बरसाईं. हमले में उपयोग किया गया ट्रक अल-आरिश नगर निगम से चोरी किया गया था.

बता दें कि इस हमले की अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाने के लिए 2011 में शुरू हुए आंदोलन के बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई में आतंकवादी हमले बहुत बढ़ गए हैं.

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति को हुई बीस साल की...

मिस्त्र के साथ रक्षा और व्यापार समझौते पर..

Related News