श्रीनगर : कुलगाम जिले के ताजिपोरा के मोहम्मदपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई। वही इससे पहले मंगलवार शाम को दो युवक रतनूचक इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होते देखे गए। इसकी जानकारी मौके पर तैनात जवानों ने अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने दोनों युवकों को पकड़ा। देश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी ने किया लोगों का जीना मुहाल मारे गए दो आतंकी जानकारी के मुताबिक बुधवार को कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में तड़के करीब दो बजे एक सूचना के आधार पर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे। चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, कई मरे पहले मारे गए कई आतंकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनकी शिनाख्त कुलगाम पोनीवाह के इरफान मंजूर भट और फेररीपोरा शोपियां के जाहिद अहमद मट्टू के तौर पर की गई थी। जानकारी के मुताबिक, जाहिद 25 अगस्त 2018 जबकि इरफान 5 अप्रैल 2019 से सक्रिय था। बटगुंड शोपियां में पिछले साल तीन पुलिसकर्मियों की हत्या में जाहिद का हाथ था। इसके अलावा भी अन्य कई मामलों में वह शामिल था। इरफान उस आतंकी ग्रुप का हिस्सा था जिसने शालिपोरा कुलगाम में स्थानीय अब्दुल मजीद डार को मौत के घाट उतारा था। जम्मू कश्मीर में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर अब भी जारी इंदौर की दुष्कर्म पीड़िता को अदालत ने दी गर्भपात की इजाजत बड़ा हादसा टला, शिमला में सेना के चलते ट्रक में अचानक लगी आग