पुलवामा आतंकी मुठभेड़: एक नागरिक की मौत

पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच हुए एनकाउंटर मे में दो आतंकी मारे गए  लेकिन, इस गोलीबारी में एक नागरिक की मौत भी हो गई। जबकि एक घायल हा गया। आतंकियों के मारे जाने के बाद, आतंकियों के समर्थन में कुछ लोग निकल आए और, उन्होंने जवानों पर पत्थरबाजी कर दी। मारे गए आतंकी आतंकी संगठन लश्कर - ए - तैयबा के कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार हैं।

आतंकियों के पास से एक एके 47 रायफल, 6 मैगजीन, एके 56 रायफल बरामद हुई है। सुरक्षा बल को क्षेत्र में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद क्षेत्र में पेट्रोलिंग की गई। इसी दौरान सुर क्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और उन्हें ललकारा।

मगर आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों की मौत हो गई। मारे गए आतंकियों में  वसीम शाह  आतंकी संगठन के लिए भर्तियां करता था। जबकि हाफिज, कई मामलों में शामिल था। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को भी बांदीपोरा के हाजिन में आतंकियों की गरूड़ कमांडोज़ के साथ मुठभेड़ हो गई थी जिसमें दो गरूड़ कमांडो शहीद हो गए जबकि दो आतंकी मारे गए थे।

सुरक्षाबल व आतंकियों की मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

यशवन्त सिन्हा मानते हैं कश्मीर में नहीं है सेना की जरूरत

BSF जवान ने शहादत से पहले आतंकी को किया घायल

 

Related News