नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकियों द्वारा शुक्रवार देर रात हमला करने का मामला सामने आया है.हालाँकि इस हमले में कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है. लेकिन सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसने की सम्भावना जताई जा रही है. इस घटना के बारे में एक पुलिस अध‍िकारी ने बताया कि 42 राष्ट्रीय राइफल्स का एक गश्ती दल गश्त पर था . तभी त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों ने अचानक हमला कर फायरिंग शुरू कर दी . इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा कर सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है . मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई हैं. सेना हमलावर आतंकियों को तलाश रही है. बता दें कि गत जुलाई में हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से सैनिकों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं.आतंकियों और सेना के बीच लगभग रोज संघर्ष हो रहा है.गत 24 मई को ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने SOG कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था.जो कैंप के बाहर सड़क पर ही फट गया.जिसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए. आतंकियों द्वारा सेना पर हमले की घटनाएं जारी है. यह भी देखें जम्मू-कश्मीर बैंक को लूटने आये आतंकवादियों पर डाला मिर्च पावडर कश्मीरी युवक को जीप पर बांधने वाला मेजर हुआ सम्मानित