श्रीनगर. कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार अहमद भट के मारे जाने के बाद तनाव का माहौल बन गया था. किन्तु दूसरी और हिजबुल मुजाहिद्दीन में लोकल चीफ का पद खाली हो गया है. पहले यह खबर आई थी कि रियाज नाइको को यह पद मिल गया है किन्तु नई खबरों के अनुसार एक और आतंकवादी ने इस पद की दावेदारी सबके सामने रख दी है. कश्मीर में हिजबुल के नए चीफ के लिए सद्दाम पड्डेर ने दावा किया है. सद्दाम पड्डेर वर्ष 2015 में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा छोड़ कर हिजबुल में शामिल हो गया था. इस स्थिति में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में टॉप आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इस आतंकवादी संगठन में वर्चस्व की जंग छिड़ सकती है. हिजबुल मुजाहिद्दीन पर अपना प्रभाव बनाने के लिए आतंकवादियों में होड़ मची हुई है. वहीं जाकिर मूसा के हिजबुल छोड़ने के बाद चीफ का पद भी खाली है. बता दे कि जाकिर मूसा ने कश्मीर में आईएस के तरीको को अपना कर जिहाद करने की घोषणा की थी जिसके बाद संगठन ने मूसा से किनारा कर लिया था. ये भी पढ़े ये बाबूराव का स्टाइल है सोनम ने बिना कश्मीर के पोस्ट कर दिया भारत का मैप व्यापार की आड़ में हुर्रियत को हवाला से मिला धन, NIA की पूछताछ जारी