मुंबई : आतंकी संगठनों द्वारा भारत के विमान उपहरण करने और बम धमाके की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद विमानतल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन विमान तलों पर औद्योगिक सुरक्षा बल का पहरा बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं यहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा दस्ते के अधिकारी और कर्मचारियों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को एक महिला द्वारा ईमेल किया गया। ईमेल में महिला ने कहा कि एक रेस्टोरेंट से उसने 6 लोगों को एयरपोर्ट पर विमान अपहरण की बात करते हुए सुना था। जिस महिला ने जानकारी दी उसने कहा है कि ये लोग मुंबई विमानतल पर धमाके की योजना बना रहे थे। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद देशभर के विमानतलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। चेन्नई के अरिगनर अन्ना विमान तल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्निफर डाॅग और क्विक रिएक्शन बल द्वारा एंटी हाईजैक ड्रिल की गई। तीनों ही विमानतल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कुलभूषण जाधव विवाद पर पाक के PM नवाज शरीफ ने दी धमकी, कहा सेना है तैयार भारत की नज़र में कुलभूषण जाधव को फांसी देने का कदम है सुनियोजित हत्या कश्मीरी युवक द्वारा CRPF के जवान से बदसलूकी का वीडियो सामने आया