श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बुधवार (30 मार्च 2022) तड़के सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। श्रीनगर में हुए इस एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकवादी की शिनाख्त रईस अहमद भट के रूप में हुई है। बता दें कि रईस अहमद कभी पत्रकार हुआ करता था। वह ‘वैली न्यूज सर्विस’ नामक वेबसाइट का एडिटर इन चीफ था। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के रैनावारी इलाके में ढेर किए गए आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर तब हुआ जब इलाके में पुलिस और CRPF की टीम संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने बताया है कि, 'लश्कर ए तैयबा और TRF के दो स्थानीय आतंकियों को श्रीनगर मुठभेड़ में मार गिराया गया है। दोनों आम नागरिकों की हत्याओं में शामिल रहे हैं।' पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, 'मारे गए आतंकियों में से एक रईस अहमद भट आतंकी बनने से पहले एक पत्रकार हुआ करता था और अनंतनाग जिले में ‘वैली न्यूज सर्विस’ नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल चलाता था।' पुलिस ने उसका प्रेस पहचान पत्र भी जारी किया है। वहीं एनकाउंटर में मारा गया दूसरा आतंकी हिलाल अह राह है। वह ‘सी’ कैटेगरी का आतंकी था और बिजबेहरा का निवासी था। अर्जुन एरिगैसी में अपने नाम किया दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज 2022 का खिताब लंदन जा रही थी राना अय्यूब, मुंबई एयरपोर्ट पर रोका.., कोरोना के नाम पर चंदा लेकर 'घपला' करने का आरोप इंदौर को मिली एक और बड़ी सफलता, राष्ट्रपति के हाथों मिला राष्ट्रीय पुरस्कार