कश्मीर में प्रवासियों पर आतंकी हमले जारी, अब एक और मजदूर को दहशतगर्द ने मारी गोली

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि हॉस्पिटल में मजदूर की हालात अभी स्थिर बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उगरगुंड नेवा में एक आतंकी ने फायरिंग की। इस गोलीबारी में मजदूर मुनीरल इस्लाम पिता अब्दुल करीम जख्मी हो गया है।

युवक पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है। हमले के बाद पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली है।  इससे पहले बुधवार को सोपोर में हुए इस एनकाउंटर  में सुरक्षा बल ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन के सदस्य थे। एनकाउंटर के दौरान एक आम नागरिक भी घायल हुआ था, जिसको उपचार के लिए श्रीनगर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

कश्मीर पुलिस ने बताया था कि, मारे गए आतंकियों की शिनाख्त मोहम्मद रफी और केसर अशरफ के नाम से की गई है। रफी सोपोर का ही निवासी है। वहीं अशरफ पुलवामा का रहने वाला था। आतंकी रफी पर पहले दो बार PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत मामला दर्ज हो चुका है। दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर में हुई कुछ आतंकी वारदातों में शामिल रहे हैं, ऐसा भी कश्मीर पुलिस ने बताया। ADGP के अनुसार, अब सोपोर में इनके निशाने पर आम नागरिक थे।

'अपनी लड़की को मेरे पास भेजो, वरना सर तन से जुदा कर दूंगा..', एक पिता को कट्टरपंथी की खुली धमकी

रिश्वत लेते धराया पुलिसकर्मी, मामला रफा दफा करने के लिए मांगी थी रकम

20 दिनों से गायब थी लड़की...FB और इंस्टाग्राम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

Related News