जानी-मानी कंपनी टेस्ला अब हेवी व्हीकल के क्षेत्र में भी अपनी मजबत दावेदारी पेश करने जा रही है। कंपनी एक ऐसे ट्रक के रोडमैप पर काम कर रही है, जो केवल चार्ज करने भर से ही 40 किमी तक चलेगा यानि बिना पेट्रोल-डीजल के। अपने आप में नई तरह के इस ट्रक के बारे में कहा जा रहा है कि यह अगले माह तक आ सकती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 320-480 किमी तक चलेगा। टेस्ला के सीईओ एळन मस्क का कहना है कि अगले माह वो सेमी ट्रकों के साथ ही इसे भी लांच करेंगे। उनका दावा है कि इससे कंपनी लग्जरी कारों के साथ-साथ ट्रकों के बाजार में भी अपना वर्चस्व कायम कर सकेगी। फिलहाल बड़े ट्रकों को एख बार फुल टैक करने पर वो 1600 किमी तक चलती है। ऐसे में यदि चार्जिंग ऑप्शन के साथ कोई ट्रक आती है, तो वो वाकई रिवोल्यूशन होगी। हांला कि टेस्ला के इंप्लॉय का कहना है कि वो अपनी कंपनी के पॉलिसी के कारण किसी भी नए एक्सपेरिमेंट पर बात नहीं करते है। रिसर्चर्स भी मानते है कि नई टेक्नोलॉजी के आने के कारण ऐसे ट्रकों को बनाना कोई नामुमकिन नहीं है। हांला कि कंपनी न तो अब तक इसकी कीमत और न ही इसकी क्षमता के संबंध में कोई बयान दिया है।