200+ रनों के साथ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: हैदराबाद में हुए बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना दोहरा शतक जड़ते हुए, एक बड़ी  उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक जड़े है.

हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान में उतरे  और इन दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक 222 रनों की पार्टनरशिप की, इन दोनों की जोड़ी ने सचिन और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, 2007 में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने चटगांव स्टेडियम में 189 बनाए थे.

200 रनों से ज़्यादा रन बनाकर की सचिन-गांगुली की बराबरी 

मैदान में 3 बार साथ नज़र आए थे सचिन-सौरव गांगुली

वही विराट- राहणे भी 3 बार मैदान में साथ नज़र आए,और एक बार किसी अन्य जोड़ी के साथ मैदान में उतरे 

भारत की और से 200 रनों से ज्यादा की खेली गई पारी    विराट कोहली 235 रन मुंबई में

करुण नायर 303* चेन्नई में

विराट कोहली 204 हैदराबाद में

भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत 600 पार

दिल्ली की कप्तानी से गौतम गंभीर को हटाया

भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर

 

Related News