हीरो 200cc की ऑफ रोड बाइक भारत में 2018 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है. कम्पनी अभी इस बाइक को बनाने पर काम कर रही है. इस बाइक का नाम XPulse होगा और इसमें कम्पनी 200cc एयर कूल्ड इंजन दे रही है जो 20bhp की क्षमता का है. कपनी ने XPulse का कॉन्सेप्ट इटली के मिलान में हुए 2017 EICMA शो में पेश किया था. इस बाइक की एक्स शोरूम पर कीमत 1.2 लाख रुपये हो सकती है. हीरो की XPulse बाइक में नॉबी टायर्स व ABS फीचर दिया जायेगा. इसमें स्पोक व्हील्स व आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए जायेगे. बाइक में सर्कुलर LED हेडलैंप्स व क्रेश गार्ड्स पर दो LED ऑक्सिलियरी लैंप्स दिए जायेगे, लंबी दूरी के सफर के लिए बाइक के फ्रंट में गेटर्स के साथ टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स व रियर में मोनोशॉक दिया जायेगा. बीएमडब्ल्यू भी ऑटो एक्सपो 2018 में दो बाइक्स एफ 750 जीएस और एफ 850 जीएस को लांच करेगी. कम्पनी ने इटली के 2017 ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में इन दोनों बाइक्स को पेश किया था. इन बाइक्स का लुक भी काफी अच्छा है, बाइक को एबीएस और एएससी के साथ दिया गया है. दिसंबर में आ रही हीरो की नई स्कूटर कम कीमत में उपलब्ध है यह शानदार स्कूटर्स 9 महीने बाद वापसी को तैयार वुड्स