भारत में सार्वजनिक हित के लिए मुक़दमे का प्रावधान है जिसे हम PIL या Public Interest Litigation भी कहते हैं। इसमें ज़रूरी नही कि पीड़ित ही शिकायत दर्ज कराने जाए ,इसे कोई भी नागरिक कर सकता है। यही कुछ जनहित याचिका आपको बताने जा रहे है जिन्होंने देश को बदलने के लिए अहम् भूमिका निभाई है। * महिलाओ के लिए अलग पुलिस लॉकअप्स बनाये गए ताकि महिलाओ के साथ अपराध ना हो। * Green Litigation की शुरुआत की ,जिसमे सीवेज की गन्दगी को गंगा में बहाया जाता था। * पिछड़ी जातियों के लिए 27% आरक्षण * कोर्ट सरकारी पॉलिसी में हस्तक्षेप ना करे। * सुब्रमण्यम स्वामी और प्रशांत भूषण द्वारा दायर की गयी अलग-अलग याचिकाओं का परिणाम था, जिसमें 122 2G लाइसेंस रद्द किये गए थे। रूस का ये सिनेमा हॉल, जो आपको फील कराएगा घर जैसा माहौल इस फोटोग्राफर ने सबसे पहले कैद की भ्रूण के विकास की तस्वीरें ये Celebrity Theme Restaurant, जो इनके नाम से ही चलते हैं