'दि एक्सिडेंटल...' के इस अभिनेता ने कहा- 'फिल्म पर बहस होनी चाहिए...'

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म इन दिनों विवादों के घेरे में बनी हुई हैं. आपको बता दें फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से ही ये चर्चा में है. इस फिल्म में अनुपम खेर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

अक्षय अपनी इस फिल्म को एक बहस के रूप में देखते हैं, न कि विवाद के रूप में. जब एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से इस फिल्म के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और उसपर विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "देखिए आप इसे विवाद कहिए, मैं इसे एक बहस कहूंगा और एक लोकतांत्रिक देश में बहस होनी चाहिए." उन्होंने आगे ये भी कहा कि, "चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार लोगों का है कि ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए या नहीं."

आपको बता दें इस फिल्म मेंअनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं वही अक्षय खन्ना संजय बारू के किरदार में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें संजय मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. अक्षय ने ये भी कहा कि, "यह पहली फिल्म है, जो कि हालिया समय के नेताओं पर बनी है, उनके असली नाम हैं और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये घटनाएं सार्वजनिक हैं और लोगों को इसके बारे में बखूबी पता है." यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

'The Accidental..' के विरोध पर भड़के अक्षय, कहा- 'ये कोई सुनामी या फिर भूकंप नहीं है'

अपने बेटे को मनमोहन सिंह के किरदार में देखकर माँ ने दिया ऐसा रिएक्शन, रोक नहीं पाएंगे हंसी

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर को बैन करने को लेकर भड़की आग

Related News