देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गुरुवार को ही रिलीज़ हुआ है और इसके बाद से ही फिल्म लगातार विवादों के घेरे में आ गई हैं. जी हाँ... धीरे-धीरे इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां कांग्रेस और सिंह इस मामले पर चुप्पी साझे हुए हैं वहीं भाजपा फिल्म को अपना पूरा समर्थन दे रही है. हाल ही में कांग्रेस शासित राज्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. जी हाँ... ऐसा सुनने में आया है कि कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में भी जल्द ही इस फिल्म पर रोक लग सकती है. यानी की अब इस फिल्म से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. आपको बता दें ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म मनमोहन सिंह से ज्यादा सोनिया गाँधी और उनके परिवार पर निशाना साधा हुआ है. फिल्म की कहानी यूपीए कार्यकाल पर आधारित है. आपको बता दें 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की पूरी कहानी मनमोहन सिंह के मीडया सलाहकार रह चुके संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. मनमोहन सिंह की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़ होते ही विवादों के घेरे में, इस कांग्रसी ने जताई आपत्ति 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़, कांग्रेस-बीजेपी के बीच हो सकता है बवाल! The Accidental Prime Minister : इस दिन पर्दे पर दिखेगी मनमोहन सिंह की कहानी