अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विवादों के बाद आख़िरकार आज रिलीज़ हो ही गई. इस फिल्म में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म के जरिए मनमोहन सिंह के कार्यकाल और उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाया जाएगा. फिल्म की कहानी मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों कलाकारों के अलावा इस फिल्म में अहाना कुमरा, सुजैन बर्नर्ट, अर्जुन माथुर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म रिलीज़ के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आइए जानते हैं किस हस्ती ने क्या कहा- अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा कि, 'अनुपम खेर जैसे कि आप आप सभी किरदारों के साथ करते हैं, आपने इस करेक्टर के साथ भी पूरा न्याय किया है. आप सच में महान स्टोरी टेलर हैं. आप अद्भुत हैं.' मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने फिल्म देखने के ट्वीट के जरिए लिखा कि, 'इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली बार इतना बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा देखा. अनुपम खेर, अक्षय खन्ना को उम्दा अदाकारी है. उन्हें और पूरी टीम को बधाई, जिन्होंने यूनीक सिनेमैटिक एक्प्रेशन के साथ इतनी बढ़िया फिल्म बनाई.' आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ की है और ट्वीट में लिखा कि, 'मस्ट वॉच मूवी. इस फिल्म में कई विलेन हैं मगर डॉक्टर मनमोहन सिंह इस मूवी के बाद हीरो कहलाएंगे.' अनुपम खेर के भाई और मशहूर एक्टर- डायरेक्टर राजू खेर ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इस फिल्म को बेहद ही शानदार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अनुपम पर गर्व है. आप शानदार भाई हैं आपको प्यार और शुभकामनाएं.' फिल्म मेकर शेखर कपूर ने कहा कि, 'जो अनुपम निभाया है उसे करने में बहुत स्किल्स लगती हैं.' 'The Accidental..' Review : फिल्म की ख़राब कहानी से अनुपम खेर की एक्टिंग पर फिरा पानी Video : 'द एक्सिडेंटल..' से पहला गाना हुआ रिलीज़, देखिये क्या होगा इस गाने में 'द एक्सिडेंटल..' में चाय बेचने वाले व्यक्ति ने निभाया अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार