शिक्षा विभाग में पदस्थ लेखापाल हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार

बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट

बालाघाट। शिक्षा विभाग कार्यालय में पदस्थ लेखापाल नितिन कोमटवार ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठग गिरोह ने शिर्डी के समीप रुकने के लिए सर्व सुविधा युक्त रुम किराए पर उपलब्ध कराने का झांसा देते हुए नितिन कोमटवार से पहले 350 रुपए की राशि बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ट्रांसफर कराई। 

इसके बाद में 10 रुपए अतिरिक्त रिचार्ज लगने की बात कहते हुए कार्ड नंबर मांग लिया। जहां कार्ड नंबर देने पर ठग गिरोह ने कोमटवार के बैंक खाते से करीब 10,000 रु की राशि निकाल ली।

बताया जा रहा है फरियादी के खाते में सिर्फ 10-11 हजार रुपए की राशि थी। जिसकी चलते ठग गिरोह ऑनलाइन तरीके से अधिक रुपयों की ठगी नहीं कर पाए। ठगी का अहसास होने पर कोमटवार ने कोतवाली थाना पहुंचकर इसक शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर, उनके बैंक अकाउंट से काटी गई रकम को वापस दिलाने, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

अपने गानों से हर किसी को दीवाना बना लेते है निक

सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगा रही केंडल जेनर

ब्रिटिशकालीन मंदिर पर इस्लामी भीड़ का हमला, काली माता की मूर्ति तोड़ी.., पुलिस के हाथ खाली

Related News