samsung स्मार्टफोन में पिछले महीने अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन्स Samsung s8 एव Samsung s8 प्लस लांच किया गया है. इस लांच इवेंट में samsung के द्वारा बेहद बड़ा ऐलान किया है कि इस स्मार्टफोन्स में पहली बार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड वॉइस एसिस्ट Bixby देगी. लेकिन बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लोगो के हाथो में पहुंचेगा. तो इसमें लोगो को यह फीचर नहीं मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक यह फीचर आने वाले स्मार्टफोन्स में दिया जायेगा. कंपनी के इस ऐलान के बाद लोगो ने ट्विटर पर नाराजगी जताई है. लोगो का यह मानना है कि samsung ने लोगो से झूट बोला है यह samsung स्मार्टफोन लांच करते समय कंपनी ने कहा था कि इस फीचर को samsung गैलेक्सी s8 एव s8 प्लस में दिया जायेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस इस माह में हो सकता है लॉन्च क्या Moto E4 में मिल पायेगा स्प्लैश प्रूफ फीचर क्या खास फीचर हो सकते है Moto E4 लाने कि तैयारी में? कौन से स्मार्टफ़ोन होंगे आपके लिए बेस्ट