अब तकनीक दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की की दौड़ में लगा हुआ है। इसी के साथ 4G मोबाइल नेटवर्क का आनंद उठा रहे उपभोक्ता बीते लंबे वक़्त से 5G का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। इंडिया में 5G नेटवर्क को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है और अब इस वर्ष में इसके लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देश के सबसे अधिक जनसँख्या वाले 13 शहरों में 5G नेटवर्क के परीक्षण का सिलसिला निरंतर जारी रहने वाला है। इसी दौरान अहमदाबाद से बड़ी खबर सुनने के लिए मिली है अहमदाबाद शहर में 13 स्टैंड-अलोन लोकेशंस पर स्थापित 5G स्मॉल सेल्स ने सफलतापूर्वक 1.5 GBPS की डेटा डाउनलोड गति प्रदान कर रहे है, इससे अहमदाबाद में पहली 5G परीक्षण सेवा सफल हो चुकी है! जिसकी सूचना देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, KOO ऐप के माध्यम से संचार मंत्रालय के राज्य मंत्री, देवुसिंह चौहान ने भी दे दी है। वे कहते हैं: ''अहमदाबाद शहर में 13 स्टैंड-अलोन लोकेशंस पर स्थापित मेड इन इंडिया 5G स्मॉल सेल्स ने सफलतापूर्वक 1.5 जीबीपीएस की डेटा डाउनलोड गति प्रदान की है, जिससे अहमदाबाद में पहली 5G परीक्षण सेवा सफल हो गई है! @Guj_LSA_DoT_MoC की पूरी टीम को बधाई Koo App Made In ???????? 5G small cells installed at 13 stand-alone locations in Ahmedabad city have successfully provided a data download speed of 1.5 GBPS, making the 1st 5G trial service in Ahmedabad a success! Congratulations to the entire team of @Guj_LSA_DoT_MoC - devusinh Chauhan (@devusinh) 27 May 2022 इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5G: सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले 13 शहरों में सबसे पूर्व 5G नेटवर्क पेश कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलने वाली है। इन 13 शहरों में देश कs चारों मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। DoT के मुताबिक, ये मेट्रो और बड़े शहर इस साल देश में 5G सेवाओं की शुरुआत करने वाले पहले स्थान होने वाले है। अब Gmail पर भी आप आसानी से बदल सकते है नाम, बस करना होगा ये काम 25 हजार रुपए से भी कम में घर ला सकते है ये नए स्मार्टफोन भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी बोले- ड्रोन तकनीक भारत में भी विक्सित की जा सकती है