बस इस छोटी-सी वजह से आपके अपने हो जाते है आपसे दूर

नई दिल्ली: हर व्यक्ति एक बड़ा इंसान बनना चाहता है, और उसी होड़ में वह कही न कही अपने ही लोगों से दूर हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे की वजह से क्या?  नहीं ना ! चलिए हम बताते है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है टाइम मेनेजमेंट. 

टाइम एक ऐसी चीज है, जो आपको अपनों के करीब और दूर दोनों कर सकती है. व्यक्ति अपने काम में इतना व्यस्त हो जाता है, कि उसे पता ही नहीं चलता कि वो अपनों से कितना दूर हो गया हैं. वही एक वक़्त ऐसा दौर भी आता  है जब उसे किसी अपने की ज़रूरत होती है और उस वक़्त उसके पास कोई नहीं होता, इसीलिए अपने काम को कुछ इस तरह बाटिये, जिससे आपके अपने दुखी न हो और ज़रूरत पड़ने पर वो आपके साथ खड़े हो. 

यह टाइम मेनेजमेंट एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमे बचपन से सिखाया जाता है, लेकिन बहुत ही कम लोग होते है जो इस बचपन की सिख को बुढ़ापे तक याद रखते है.    

डिप्रेशन की सबसे बड़ी वजहों में से एक है 'करियर'

सोशल वर्कर के लिए दिल्ली में 64 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

'वेस्ट सेंट्रल रेलवे' के 9 पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

 

Related News