धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC-टीम को भीड़ ने घेरा और...

मुंबई: मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के मामले में तनाव फैल गया है। BMC की टीम अवैध हिस्से को गिराने आई थी, किन्तु भीड़ ने हंगामा कर दिया तथा लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन करने लगे। इस कार्रवाई में सम्मिलित BMC की गाड़ी समेत कुछ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

स्थिति को देखते हुए भारी आंकड़े में पुलिस बल तैनात किया गया है। धारावी में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं, तथा पुलिस अफसर BMC के अफसरों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। BMC ने 90 फीट रोड पर स्थित 25 वर्ष पुरानी सुभानिया मस्जिद को अनधिकृत करार दिया था, तथा इसे आज गिराने की योजना थी। मुस्लिम समुदाय के लोग कल रात से ही सड़कों पर उतर आए थे, जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया। उनका कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है तथा इस पर की गई कार्रवाई गलत है।

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर लोगों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीएम के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है, तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि वह संबंधित अफसरों से बात करेंगे तथा तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे।

गुजरात में नाकाम हुई ट्रेन को पलटाने की साजिश, मची सनसनी

शराब की बोतल खरीदने गए DM साहब को ठगा! लिया ये बड़ा एक्शन

'ये बर्दाश्त नहीं...', तिरुपति लड्डू विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने की CBI जांच की मांग

 

Related News