ऑनलाइन किताबों के शौकीन पढ़ पाएंगे नई किताबें Google के इस एप्प से

बचपन से पढ़ने का शौक हर किसी का नहीं होता है. आजकल काफी सारे बच्चे स्मार्टफोन पर दिन भर अपना टाइम बताते है. इसी के चलते अगर आप स्मार्टफोन पर ही समय बिताने के अलावा कुछ अच्छा भी पढ़ना चाहते है. तो उनके लिए गूगल ने अपने प्ले स्टोर पर ऐसे यूजर के लिए गूगल प्ले बुक्स का विकल्प भी दिया है.

इच्छुक रीडर चाहे तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी ई-बुक को खरीद सकता है. अपने कभी गूगल प्ले स्टोर पर इस विकल्प को देखा होगा. गूगल प्ले बुक्स पर किताबे पढ़ने के लिए अच्छा टूल है. कंपनी ने रीडर्स के लिए बेहद ही सरल और हल्का लेआउट तैयार किया है. जो रीडर्स को एक अलग ही अनुभव प्रदान करते है. ऑनलाइन बुक्स खरीदने के लिए अगर चाहे तो गूगल वॉलेट का भी उपयोग कर सकते है. 

नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर बताये, आपके द्वारा दिए सुझाव दुसरो के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे.  

किताब पढ़ने के शौकीन है तो एडोब के पास है आपके लिए कुछ खास

अमेज़न डॉट कॉम पर मिलने वाली ऑनलाइन रीडर्स एप्प को जानते है

अब अपने पसंदीदा लेखक के लेख को पढ़ने के अलावा सुन भी पाएंगे

 

Related News