अमित शाह को भोजन कराने वाले बाउल गायक ने कहा- गृह मंत्री से बात ना कर पाने का अफ़सोस

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोजन कराने वाले बाउल गायक बासुदेब दास ने बुधवार को कहा कि वह गृह मंत्री से कोई बात नहीं कर पाये क्योंकि शाह उनके शांतिनिकेतन स्थित आवास पर दोपहर का भोजन करने के फ़ौरन बाद चले गए थे। राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार ने गरीबी में दिन काट रहे दास को आर्थिक मदद देने का वादा किया है। दूसरी तरफ भाजपा का दावा है कि शाह के दास के घर जाने के बाद ही तृणमूल सरकार को बाउल गायक की समस्याएं नजर आई हैं।

दास का कहना है कि वह 29 दिसंबर को जिले में होने वाली सीएम ममता बनर्जी की रैली में जाएंगे। TMC के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने दास को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया है। TMC के कार्यालय में मंडल के बगल में बैठे दास ने कहा कि, ''शाह जी इतने बड़े शख्स हैं, मुझे उनसे कुछ कहना था। मैं उनसे बाउल कलाकारों की स्थिति के संबंध में बताना चाहता था और जानना चाहता था कि क्या कुछ किया जा सकता है।''

उन्होंने आगे कहा कि, ''राज्य सरकार हमारी सहायता कर रही है, किन्तु क्या केन्द्र इस संबंध में कुछ कर सकता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उन्हें बताना चाहता था कि अपनी बेटी की उच्च शिक्षा में मुझे कैसी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरी बेटी ने हाल ही में MA पास किया है।'' दास ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हुई कि शाह उनके घर आए, वहां बना भोजन खाया और उनका बाउल गान सुना, किन्तु उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्री से बात करने का अवसर नहीं मिलने का दुख है। 

आज बंगाल की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में सम्बोधन देंगे पीएम मोदी, TMC करेगी प्रेस वार्ता

फ्रांस की सीमा को फिर से खोलने के बाद ट्रक ड्राइवर हुए कोरोना संक्रमित

दुबई में शुरू हुआ फाइजर-बायोटेक वैक्सीन का टीकाकरण

Related News