अधूरा ही रह गया पुल, ग्रामीणों को करना पड़ रहा समस्याओ का सामना

अलीराजपुर से संजय वाणी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले की डोही नदी पर नवीन पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है । पुल निर्माण का कार्य जनवरी 2022 में शुरू हुआ था जिसका मुख्य ढांचा तो बनकर तैयार हो गया है मगर काम पूरा करने के लिए पुल निर्माण कंपनी  के पास पैसे कम पड गए है । जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है इसी ग्रामीण जनों साथ ही स्कूली बच्चे भी अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर है 

बता दे की डोही नदी पर नवीन पुल निर्माण के चलते पुल निर्माण कंपनी ने नदी के उस पार जाने के लिए एक अस्थाई कच्चा रास्ता बनाया था लेकिन विगत पांच छः दिनों से यहां रुक रुक कर लेकिन तेज वर्षा हुई है जिसके चलते नदी का जलस्तर बड़ जाने से उस रास्ते की रपट पर नदी का पानी बह रहा है । पुलिस प्रशासन ने पानी के तेज बहाव के चलते बेरीगेट्स लगाकर उस रास्ते को बंद कर दिया था। जिसके कारण लोगों ने  नवीन पुल से आवागमन शुरू कर दिया है । लेकिन नवीन पुल पर पानी के कारण अत्यधिक कीचड़ हो गया है। 

जहां से निलकने में लोगों को बड़ी मशक्कत करना पड़ रही है । कई बार तो यहां पर कीचड़ के कारण गिरकर कई लोग घायल हो चुके है। वहीं प्रशासन की अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कुछ भी नजर नहीं आ रहे है । लोगों को आए दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर नवीन पुल पर से आवागमन करने को लेकर मजबुर है।

अजब-गजब इस जिले में हैंडपंप से निकल रही शराब, लोग भी हुए हैरान

जानिए क्या है गठिया...और क्या है इस दिन का महत्त्व

भगवान हनुमान को रेलवे ने भेजा नोटिस, हैरान कर देने वाला है मामला

Related News