समाधान योजना का लाभ लेने का आव्हान

उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने वल्लभ नगर में समाधान योजना के अन्तर्गत आयोजित शिविर का उद्घाटन किया तथा झुग्गी बस्ती में निवास करने वाले व्यक्तियों तथा बीपीएल श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं से आव्हान किया कि वे 30 अप्रैल तक चलने वाली समाधान योजना का लाभ लेते हुए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही बिजली के बिलों में छूट का लाभ लें।

इस अवसर पर पार्षद सुश्री विनीता शर्मा, जनप्रतिनिधि श्री विवेक जोशी, मोहन जायसवाल, एमपीईबी के मुख्य अभियंता श्री एसएल कलवाड़िया, अधीक्षण यंत्री श्री रवि मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री एसके जैन सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीबों के भलाई के लिये एक के बाद एक कई योजनाएं लागू कर रही है। इसी तारतम्य में समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत जनवरी-2017 तक के बकाया बिलों पर 50 प्रतिशत तक की छूट तथा सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

इस बार नहीं होगी पेयजल की कमी

Related News