तस्वीरे सच्चाई बयां करती है ये बात तो आप सभी जानते है। कई तस्वीरे ऐसी होती है जिन्हें हम अपनी याद के लिए रखते है ताकि हम उन्हें देखकर अपनी यादो को याद कर सके। जब हम उन्हें देखते है तो हमे उन लम्हो की कीमत पता चलती है। ऐसे में हम आपके लिए इतिहास की कुछ ख़ास तस्वीरे लेकर आए है जिसे देखकर आपको भी काफी अच्छा लगेगा ये तस्वीरे काफी बेहतरीन है। इन्हें तब लिया गया था जब उन्हें खीचने वालो ने यह भी नहीं सोचा था कि वो दुनिया की सबसे क्लासिक फोटोज बन जाएंगी। 1. शॉन कॉनरी अपनी एक नन्हीं फैन को नारियल पर ऑटोग्राफ़ देते हुए अच्छे लग रहे है। 2. ब्रिटेन में होने वाली कलर परेड में क़्वीन एलिज़ाबेथ के स्वागत के लिए इन्हें देखिए। 3. 20वीं सदी का दूसरा सबसे भयावह ज्वालामुखी (Volcano) फ़िलीपीन्स में 1990 में आया। 4. बिल क्लिंटन उस वक़्त की अपनी सेक्रेटरी मोनिका लेविंस्की के साथ। 5. 1939 Hats Off, न्यू यॉर्क। 6. हॉलीवुड के निर्देशक 'अल्फ्रेड हिचकॉक' अपने नातियों के साथ तांगे की सवारी का मज़ा लेते हुए। 7. IBM के दफ़्तर से जाती हुई 5 MB की Hard ड्राइव। 8. नंग-धड़ंग बच्चो के पीछे भागती यह टीचर। 9. टेनिस का पहला मैच। 10. 1971 की भारत वे पकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिक धर्म को जांचता हुआ। चीन की नयी दुल्हन ने सरे आम कहा-कोई भी छेड़ सकते है मुझे मोबाइल से चलने वाली पहली बाइक लांच ये चिट्ठियां, आपको हसने पर मजबूर कर देंगी