मुंबई समेत इन शहरों में कोरोना से बदतर हुए हाल, संक्रमितों की बढ़ रही तादाद

मुंबई: आज के इस बींमारी से भरे दौर में देश के कोने कोने में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से कोई न कोई मौत का शिकार हो जाता है. इतना ही नहीं अब तो कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में महामारी जैसे आलम होते जा रहे है. जिसके बाद अब ये भी कहना मुश्किल होता जा रहा है कि इस वायरस से कब तक निजात मिल सकता है और कब तक नहीं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य स्त्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर की वजह राज्यों से केंद्र को मिलने वाली जानकारियों में देरी है. जिसके अतिरिक्त कई एजेंसियां सीधे राज्यों से आंकड़े लेकर कर दिए गए है.

महाराष्ट्र में 11,119 नए मामले: मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 11 से भी ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं और इनको मिलाकर कुल केस 6 लाख 15 हजार से ज्यादा हो गया हैं. इस बीच 9 हजार से अधिक  मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में स्वस्थ हुए कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 37 हजार से भी ज्यादा हो चुका है. अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 931 नए केस मिले और 49 लोगों ने अपनी जान खो दी है. महानगर में अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक केस पाए जा चुके हैं और 7 हजार से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है. गोवा में 339 नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या 12 हजार से ऊपर हो गई है. 116 लोगों की अब तक जाने जा चुकी है. गुजरात में नए मामलों से ज्यादा मरीज हुए ठीक: गुजरात में 1,126 नए केस सामने आए हैं और 1,131 संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 80 हजार से भी ज्यादा संक्रमित पाए गए है और 63 हजार से भी ज्यादा  मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 2,822 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 57,234 सैंपल टेस्ट कर लिए गए है. तमिलनाडु में 5 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. राज्य में अब तक 3 लाख 49 हजार से अधिक केस मिल चुके हैं और 6,007 लोगों की मौत हो चुकी है. 53 हजाए से अधिक  सक्रिय मामले हैं और अब तक 2 लाख 89 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

मुहर्रम : यजीदी ने की इमाम हुसैन की ह्त्या, जानिए मुहर्रम का इतिहास ?

दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या हुई इतनी, अब तक 4 हजार से अभी अधिक हुई मौते

नेशनल सीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर निकली भर्तियां

Related News