पोलेटेक्नीक कालेज के छात्रों का विवाद फिर से गहराया!

झाबुआ से दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय पर स्थित पोलेटेक्नीक कालेज के जूनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बिच आपसी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जिन लडकों के लडाई छगडे के चलते झाबुआ जिले के प्रशासनीक क्षेत्र में हलच लमच गई और झाबुआ के पुलिस कप्तान अरविंद तिवारी को निलंबित कर भोपाल अटैच होना पडा तथा झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा भी हटाये गये। लेकिन इन सबके बाद भी पुलिस व जिला प्रशासन ने छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दिया और उन्हे सिर्फ समझा बूझा कर वापस कालेज के होस्टल में भेज दिया परिणाम स्वरूप आज फिर से कालेज में हंगामा हो गया और कालेज के सिनियर वर्ग के छात्रों ने बडवानी के एक छात्र को पकड कर उसके साथ जमकर मारपिट की इसके बाद छात्रों ने कालेज परिसर में हंगामा खडा कर दिया।

दोशी छात्रों को कालेज से रेस्टीकेड करने की मांग की मौके पर झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी और कालेज प्राचार्य सहित स्टाफ पहूंचा और छात्रों को समझाईस दी। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए आखिर में दोनों पक्षों के छात्रों को कुछ दिनों के लिये उनके पेरेन्टस के पास भेजने का निर्णय लिया गया और उन्हे आलिराजपुर,वडवानी रवाना कर दिया गया। दूसरी और छात्र मांग कर रहे है कि कालेज परिसर में पुलिस जवानों की डूयुटी लगाई जाकर छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराई जावें। ज्ञातव्य है कि झाबुआ में वर्षा से पोलेटेक्नीक कालेज संचालित है और अब यहां इंजिनियरिंग कालेज भी खुल गया है लेकिन पहली मर्तबा कालेज में रेंगिग का मामला सामने आ रहा है। जबकि पूरे प्रदेश में रैगिंग को लेकर सख्त निर्देष है और रेंगिग व्यवस्था बंद है लेकिन इसके बावजूद झाबुआ पोलेटेक्नीक कालेज में पिछले कुछ दिनों से रेंगिग हो रही है कालेज के प्राचार्य गिरीश गुप्ता भी मामले में असहाय नजर आ रहे है।

कालेज प्रबंधन इस और ध्यान नहीं दे पाया है। बताया जा रहा है कि आलिराजपुर जिले के छात्र अन्य जिलों से आये छात्रों के साथ रेगिंग लेते है और उन्हे परेशान करते है। छात्रों के इन हरकतों से झाबुआ शहर में भी अशांति फैल सकती है इसलिये समय रहते कालेज और पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देना आवश्यक है।

मंत्रालय में युवक ने लगाई फांसी, डॉ. रमन ने CM बघेल से पूछ डाला ये सवाल

महिलाओं में अच्छी फर्टिलिटी का संकेत देते हैं ये लक्षण

राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट, इन संकेतों को ना करें अनदेखा

Related News