उज्जैन/ब्यूरो। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा, विस्तार और सौंदर्यकरण के निमित्त नवनिर्मित महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण 11 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह की तैयारी में सम्पूर्ण निगम अमला निगम आयुक्त एवं अपर आयुक्त के मार्गदर्शन में कार्य सम्पन्न किए। निगम अमला दिन-रात लगकर कार्यक्रम स्थल के साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी के रूट पर का सौन्दर्यकरण कार्य के साथ ही सड़को का डामरी करण, मंच निर्माण हेतु कांक्रिट बेस एवं मंच पहुंच मार्ग पर सीसी रोड़ निर्माण, रंगाई पुताई, पेंटिंग, डिवाईडरों पर गमले इत्यादी कार्य किये गए। जनसभा स्थल पर निगम अमले द्वारा जहां बहुत ही कम समय में मंच निर्माण हेतु कांक्रिट से बेस तैयार किया गया वही मा. प्रधानमंत्री जी के मंच तक पहुंचने वाले मार्ग पर सीसी रोड़ निर्माण भी किया गया। शहर के विभिन्न स्थलों का सौन्दर्यकरण करते हुए दीवारों एवं डिवाईडरो की रंगाई पुताई कर डिवाईडरों पर गमले रखे गए। सड़को का डामरी करण किया गया एवं जहां आवश्यकता रही वहां सड़को का संधारण कार्य किया गया। बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, आम भक्तों की तरह किए दर्शन, दान किए इतने करोड़ सिक्किम में पंचायत चुनाव की घोषणा, 12 नवंबर को है मतगणना VIDEO! स्टेज पर ही CM शिवराज ने कर दी ऐसी हरकत, अचानक पड़ गई PM मोदी की नजर और फिर...