कहा जाता है कि ज्ञान और शिक्षा प्राप्त करना हर एक मानव का जन्मसिद्ध अधिकार है. बिना ज्ञान और शिक्षा के मानव का अपने जीवन में आगे बढ़ना असंभव सा प्रतीत होता है. आज हर जगह नौकरी पेशा, बिजनेस हर क्षेत्र में शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. लड़की हो या लड़का हर किसी को शिक्षा प्राप्त करने का समान अधिकार है. इसके बावजूद हमारा देश महिला शिक्षा की दौड़ में काफी पीछे नजर आता है. और हमारे देश की कई लड़कियां विद्यालय नहीं जा पाती है, और वे अपने इस अधिकार से वंचित रह जाती है. लेकिन यह स्थिति केवल देश की ही नहीं है, बल्कि भारत से भी पिछड़े कई ऐसे देश है जहां महिलाओं की साक्षरता का स्तर बहुत कम पाया जाता है. दुनिया में कई ऐसे देश है, जहां के केवल 15 प्रतिशत बच्चे ही स्कूली शिक्षा प्राप्त कर पाते है. तो आइये जानिए, कौन-से ऐसे देश है जो बच्चो को शिक्षा देने के मामले में काफी पीछे नजर आते है... - साउथ सूडान में केवल 27 प्रतिशत लड़कियां ही स्कूल जाती है, और सरकार कुल बजट का 2.6 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है. - सेंट्रल अफरीकन रिपब्लिक यह देश भी शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. यह 17.75 फीसदी लड़कियां ही स्कूल जाती हैं. - नाइगर में 79 फीसदी लड़कियां स्कूल नहीं जाती हैं. यहां भी केवल 21 प्रतिशत लड़कियां अपने अधिकार को प्राप्त कर पाती है. - कम शिक्षा प्राप्ति के मामले में एशियाई देश अफगानमिस्तान का नाम भी दर्ज है, यहां कि 24 प्रतिशत लड़कियां स्कूल जाने से वंचित रह जाती है. - सेंट्रल अफ्रीका का छाड भी शिक्षा के मामले में पीछे है, इस देश की करीब 26.16 प्रतिशत लड़कियां स्कूल नहीं जा पाती है. - माली नामक इस देश में करीब 70 प्रतिशत लड़कियां स्कूल जाने में सक्षम नहीं है. - गुइनिया भी लड़कियों को शिक्षा देने के मामले में काफी पिछड़ा हुआ देश है. यहां की करीब 70 प्रतिशत लड़कियां विद्यालय नही जा पाती है. ये भी पढ़े- भारतीय राजनीति से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर जिला उम्मीद केंद्र के पद पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन आंध्र बैंक मे निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.