पिछले दिनों UGC ने देश में मौजूद 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज के नाम सार्वजानिक किये है. ताकि कोई भी छात्र इन फेक यूनिवर्सिटीज के झांसे में आकर अपना कैरियर बर्बाद ना करे. हम भी देश के छात्रों का भविष्य बचाने के लिए उन 23 फेक यूनिवर्सिटीज के नाम आपको बताने जा रहे है. ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और लोग इन फेक यूनिवर्सिटीज के शिकार होने से बच सके. - वाराणसेय संस्कृत विश्विद्यालय, वाराणसी - महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्विद्यालय, प्रयाग - गाँधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग - नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स हेमियोपैथी, कानपूर - नेताजी सुभाषचंद्र बोस उणीवेर्सिटी, अलीगढ - उत्तरप्रदेश विश्विद्यालय, मथुरा - महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ - इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नॉएडा - गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृन्दावन - मैथिलि यूनिवर्सिटी, दरभंगा - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकत्ता - कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिट्स, नई दिल्ली - यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली - वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली - ADR- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजिनीरिंग, नई दिल्ली - बड़ागांवी सरकार वोर्ल्स ओपन एजुकेशनल सोसाइटी, बेलगाम - राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर - सेंट जोंस यूनिवर्सिटी, कृष्णाट्टम - DDB संस्कृत विश्विद्यालय, त्रिची - नवभारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला - नार्थ ओरिसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, ओरिसा - केशरवानी विद्यापीठ,जबलपुर