तिरुवनन्तपुरम: वैसे तो आपने कई शादियां देखी होगी, लेकिन केरल में आज यानि 27 जनवरी को एक अनोखी शादी हुई. महाराष्ट्र के रहने वाले निखिल पवार ने यहां ग्रोव बीच पर स्लोवाकिया की यूनिका पोगरान के साथ अंडर वॉटर वेडिंग की. समंदर के अंदर शादी समारोह करीब एक घंटे चला. इस शादी ने निखिल के कुछ करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया. आयोजकों का दावा है कि यह भारत की पहली ऐसी शादी है जो पानी के भीतर हुई है. तस्वीर में एक दूजे का हाथ थामते हुए दूल्हा-दुल्हन दिख रहे हैं. इस जोड़े ने समंदर के आगोश में एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई और शादी की कसमें खाई. दोनों ने एक दूसरे को सीपियों से बनी मालाएं पहनाई और वेडिंग किस भी किया. निखिल पवार कोलावम में डाइविंग इंस्ट्रक्टर है और अपनी शादी को अलग अंदाज में करना चाह रहे थे. पिछले साल कोवालम के बीच पर उसकी मुलाकात यूनिका से हुई. इसके बाद इन दोनों ने यहां शादी करने का फैसला किया था. और पढ़े- धनवान बनने के लिए करे ये टोटका परिवार में सुख शांति चाहिए तो करे ये उपाय ये उपाय पूरा करेगा आपकी धनवान बनने की कामना मौनी अमावस्या पर डेढ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी