महिला को कमर पकड़कर नचाया तो युवक को मिली कड़ी सजा

नई दिल्ली : हाल ही में खुलासा हुआ है कि शादी समारोह हो या फिर कोई सार्वजनिक आयोजन. अब किसी भी लड़की के साथ बिना उसकी मर्जी के नाचना महंगा पड़ सकता है. सरकार ने इस बार से महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर कड़े कानून बनाने का फैसला ले लिया है वही इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जिला अदालत में देखने को मिला जहां छेड़छाड़ के आरोपो में घिरे एक आरोपी को अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई है.

बताया जा रहा है यह मामला 5 फरवरी 2015 का है. इस दिन छत्तीसगढ़ के एक गाव में पंचायत चुनाव का निर्णय आया था. वही उसका जश्न भी मनाया जा रहा था और उस जश्न में महिलाएं भी शामिल थी. उसी बीच एक शख्स ने अचानक एक महिला की कमर पकड़ ली थी. जिसका विरोध कर गांव ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.

वही पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पीड़िता की कमर को पकड़कर जबरदस्ती कर उसे नचा रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने देख कर पीड़िता को छुड़ाया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया जिसका आज निर्णय आया है. 

एंबुलेंस में जागी हवस तो बेहोश महिला के साथ किया किया शर्मनाक काम

जेल में बंद पूर्व सांसद को लगता है जेल सुपरिटेंडेंट से डर!

शादी से मना किया तो लड़के ने लड़की को बना दिया कॉल गर्ल

 

Related News