बदमाशों ने की धोखाधड़ी, एटीएम से निकाले 34 हजार रुपये

इंदौर/ब्यूरो। एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बदमाश ने कार्ड से 34 हजार निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपित के बारे में जानकारी जुटा रही है। भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, फरियादी शंकर ने बताया कि घटना 22 सितंबर की है। 

होलकर कालेज के एसबीआइ एटीएम पर फरियादी के छोटे भाई मनीष निंगवाल से अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर कार्ड से 34 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

2600 वर्षों से मटकों में रखा 'पनीर' मिला, इससे पहले इजिप्ट में मिला था 4500 वर्ष प्राचीन सूर्य मंदिर

वर्ल्ड कप में ‘बेहतर प्रभाव’ डालने की तैयारी कर रहे गुरजंत

अब ओवैसी और शिवपाल को रिझाने की कोशिश में राजभर, साथी नेता लगातार दे रहे झटका

Related News