मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफर जोन में कथित रूप से भैंसों के साथ हुए संघर्ष में छह माह के एक बाघ शावक की मौत हो गयी है. बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के संचालक मृदुल पाठक ने बताया कि शहडोल जिले की सीमा से लगे बफर जोन में भैंसों से हुए संघर्ष में कल रात एक बाघ शावक की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि तीन शावकों को जन्म देने वाली एक बाघिन ने भैंस का शिकार किया था, जिससे आक्रोशित होकर भैंसों के एक झुंड ने बाघिन पर हमला कर दिया और उसी बीच शावक आ गया जिससे भैंस की सींग शावक के पेट में घुस गई और उसकी मौत हो गई. पाठक ने बताया कि इस बाघिन के तीन शावकों को जन्म दिया था। भैंसों के हमले में मारा गया शावक इन्हीं तीनों में से एक था. उन्होंने कहा कि इस शावक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही सही कारणों का पता लग पायेगा. और पढ़े- पाकिस्तान में आपस में भिड़े सांसद, स्पीकर को पीटा पद्म भूषण से नवाजे जाने वाले थे एक्टर मनोज बाजपेयी! बजट को चुनाव तक टालने के लिए अखिलेश ने PM को लिखा खत पंजाब में बोले PM मोदी, कांग्रेस को घेरते हुए जमकर साधा निशाना