देश में वर्कआउट करते हुए या साधारण गतिविधियों के बीच मौत की घटनाओं में इजाफा और भी ज्यादा देखने के लिए मिल रहा है. खबरों का कहना है कि चंडीगढ के डडू माजरा में एक ऐसा ही केस फिर सुनने के लिए भी मिल चुका है, जहां अंगड़ाई लेते हुए एक 33 वर्ष के युवा बॉडी बिल्डर की मौत (Bodybuilder Died) हो गई. युवक की पहचान राम राणा के रूप में हो चुकी है. खबरों का कहना है कि, राम राणा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे और उनसे बातचीत भी करने में लगे हुए है. इस बीच वह अंगड़ाई लेने लगे, इस दौरान उसकी दोनों बाजुएं पीछे की ओर मुड़ गईं और वह जमीन पर गिर पड़े. उनके दोस्तों ने सोचा कि वह शायद स्ट्रेचिंग कर रहे हैं. हालांकि जमीन पर गिरने के उपरांत उनकी जब जुबान भी बंद हो गई और वह किसी बात का जवाब नहीं दे रहे थे तो उनके दोस्त उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 16 जीएमएसएच हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राम राणा के परिजनों ने कहा है कि उसे किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. वह स्वस्थ थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज करने जाया करते थे. किसी भी तरह की बुरी लत उसमें नहीं थी. नशों से दूर रहता था और बाहर भी खाना खाने से परहेज करता था. राम राणा के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 और 3 वर्ष है. तो इस वजह से गिरती है बर्फ 17 साल जेल में बिताने के बाद कैदी को मिले 8 करोड़ रुपये, चौंकाने वाली है वजह विशाल मगरमच्छ को मसाज करती इस लड़की ने उड़ाए सबके होश