गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खोया नियंत्रण हो गया बड़ा हादसा

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो फोरलेन पर भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम को तकरीबन 7 बजे गाय को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इससे बस सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी वैन से जाकर टकरा गई। वैन में रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से लौट रहे 2 लोगों की घटना स्थल पर ही जान चली गई। 2  जख्मी है। हादसे में गाय की भी मर गई। 

प्राप्त जानकारी  के मुताबिक झांसी-खजुराहो फोरलेन पर सुजात कंपनी की बस क्रमांक MP16P0191 रुटीन के मुताबिक छतरपुर से हरपालपुर की और जा रही थी। बस जैसे ही फोरलेन पर अलीपुरा थाना इलाके के बड़ागांव चेक पोस्ट पर ढाबे के पास पहुंच गई, सड़क पर सामने गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में  ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण छूट गया। बस ढाबे पर खड़ी वैन क्रमांक MP19CB4034 से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लेकर गए। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। बस में सवार यात्री दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। 

अलीपुरा पुलिस ने चार लोगों को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया है। डॉक्टरों ने अर्जुन यादव, उम्र 25 साल, निवासी मैहर और अरुण त्रिपाठी, आयु 38 साल निवासी सतना, को शामिल मृत घोषित किया जा चुका है। अलका सिंह निवासी रीवा और सूरज यादव निवासी मैहर का नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में अब भी उपचार चल रहा है। वैन में सवार चारों लोग रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से रीवा लौट रहे थे। बीच में खाना खाने ढाबे पर रुके थे। इसी बीच ये हादसा हो गया।

Oil India Limited ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, आज ही करें आवेदन

खंडहर में मिली गर्भवती महिला की लाश, इलाके में मचा कोहराम

OMG! 'तू बच्चों को सही ढंग से नहीं संभाल रही' इस बात पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Related News