दमोह/ब्यूरो। देहात थाना अंतर्गत ग्राम सरखड़ी में गुरुवार की दोपहर एक स्कूली वैन में उस समय आग लग गई। जब उस गाड़ी को ड्राइवर साफ़ कर रहा था। जबकि इस घटना के कुछ ही समय पूर्व में इस वैन से बच्चों को स्कूल छोड़ा गया था। यदि कुछ समय पूर्व यह घटना घटित होती तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह देहात थाना अंतर्गत ग्राम सरखड़ी में संचालित होने वाले निताई प्राइवेट स्कूल की मारुति वैन में अचानक ही आग लग गई जिससे वैन जलकर राख हो गई। पुलिस का कहना है कि गैस से संचालित होने वाली वैन से स्कूली बच्चों को लाया ले जाया जाता था, लेकिन इस घटना के कुछ समय पूर्व ही इस वैन में आए बच्चों को स्कूल में छोड़ दिया गया था, कि इसके उपरांत जैसे ही गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी साफ कर रहा था कि अचानक आग लग गई और देखते ही देखते राख हो गई। हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों का होगा सम्मान भोपाल पहुंची विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा, लालघाटी पर करना पड़ा इन्तजार