चीन तो चीन ही है। नकल करने में बहुत माहिर है। जैसा की आप जानते ही हैं बड़े बड़े ब्रांड्स की कॉपी बस चीन वाले ही कर सकते हैं। और कॉपी किये हुए नाम कैसे-कैसे रखते हैं ये तो आप जानते ही हैं। यहाँ कोई भी सामान का डुप्लीकेट बनते देर नही लगती। आज भी वही बताने आये हैं आपको। आइये बताये हम उन डुप्लिकेट्स के बारे में। * ये क्या नाम रखा है कैफ़े का। * अक्ल तो लगानी पड़ती है नकल करने में भी। * बस N को M बनाना था। * ये है सबसे अच्छी नक़ल। * इसका नाम से ही उतर जायेगा. * ये Special Man है। * ये हैं कपड़ो के सॉफ्टवेर। * अच्छा किया iPhone ने जूते भी निकल दिए। * यहाँ बच्चे तो आ ही नही सकते। * इसका Visa भी होना चाहिए फिर तो। फालतू मत समझना, घर की कोई चीज़ को इनके नाम कुछ ऐसे हैं, जिनसे ये आज तक पछता रहे होंगे शुक्र है,ऐसी हरकते भारतीय नही करते