शंख के प्रभाव से दूर हो जाती है घर की नकारात्मक ऊर्जा

हमारे धर्मशास्त्रों में पूजा में शंख के इस्तेमाल को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.ऐसा माना जाता है की शंख माँ लक्ष्मी और विष्णु जी दोनों को ही प्रिय होता है. इसलिए इसे घर में रखने से इन दोनों की ही विशेष कृपा प्राप्त होती है. अगर आप अपने घर में सुबह और शाम पूजा करने के बाद शंख को बजाते है तो इससे हमे बहुत सारे फायदे मिलते है. आज हम आपको शंख के प्रयोग के फायदों के बारे में बताने जा रहे है.

1-अगर आप रोज़ाना  शंख में जल भरकर माँ लक्ष्मी और विष्णु जी का अभिषेक करते है तो इससे ये दोनों ही प्रसन्न होते है और आपको धन धान्य का वरदान देते है.

2-रोज पूजा करने के बाद शंख में जल भर कर घर में छिड़काव करने से आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते है और साथ ही आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.

3-घर में शंख बजाने से जहा तक शंख की आवाज जाती है वहा तक कोई भी बुरी शक्ति  नहीं आ पाती है. जिससे आपका घर हमेशा बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचा रहता है. ऐसी मान्यता है कि शंख की पूजा से कामनाएं पूरी होती हैं. 

 

खिड़की से भी प्रवेश कर सकती है बुरी शक्तिया

इन चीजों को करने से बढ़ता है आपका गुडलक

पैसो की कमी को दूर करता है चांदी से बना पिरामिड

 

Related News