पाकिस्तान का लिबर्टी मार्केट, किसी यूरोपीय शहर से कम नहीं है

पाकिस्तान के बारे में बात करते ही हमें उसकी बहुत ही बैकवर्ड छवि याद आने लगती है लेकिन आधुनिकता के मामले में वह भी कम नहीं है. पाकिस्तान का नाम सुनते ही जहाँ उसकी नेगेटिव इमेज बनने लगती है वैसे ही वहाँ पर कई अच्छे लोग और ऐतिहासिक इमारतें और सड़कें भी हैं, जो सारी नेगेटिव चीज़ों को पीछे छोड़ती हैं. फोटो में दिखाई गई जगह ऐसी लग रही है जैसे यूरोप में हो, लेकिन है ये पाकिस्तान में. किसी यूरोपीय शहर जैसी प्रतीत होती यह तस्वीर कहीं और की नहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का फोटो है.

यह लाहौर की लिबर्टी मार्केट है जो यहां के शॉपिंग लवर्स के लिए फेवरेट जगह है. इस जगह लाइफ स्टाइल से रिलेटेड हर वह चीज मिलती है स्टाइलिश हो. लाहौर में पार्किंग के कारण बहुत हेडेक होता है जिसे सॉल्व करने के लिए नया पार्किंग सिस्टम बनाया गया है. यहां पहले घंटे के 10 रुपए और बाद के हर घंटे के 5 रुपए लगते हैं. इसी पार्किंग सिस्टम का ये ताज़ा तरीन फ़ोटो है.

लिबर्टी मार्किट का एरियल व्यू

 

शॉपिंग लवर्स की फेवरेट जगह है लिबर्टी मार्केट.

यहाँ पर स्टाइलिश ब्रांड की चीज़ें मिलती हैं.

 

नए पार्किंग सिस्टम से यहाँ पार्किंग हेडएक ख़त्म हो गया है.

क्यों होते हैं लोग लेफ्टी

टीवी डॉक्यूमेंट्री Nude के लिए इन मॉडल्स ने करवाया न्यूड फोटोशूट

वैन को बनाया घर, घूम रहे हैं शहर-शहर

Related News