जानकारी में ये सब भी सेव कर लेगा फेसबुक, जानिए

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर आपकी अधिकतर जानकारी रहती है. आप कई सारे फोटो शेयर करते हैं और अपने कहीं आने जाने की जानकारी भी फेसबुक पर शेयर कर सभी को ये बता देते हैं कि हम कहाँ जा रहे हैं और कितने दिनों के लिए जा रहे हैं. अब आपको बता दे, फेसबुक आपकी एक जानकारी को अब सेव कर लेगा, फेसबुक अब आपकी सामाजिक और आर्थिक हैसियत को तीन वर्ग कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग में बाँट रहा है.

खबर में ये पता चला है कि सोशल मीडिया को बनाने वाले कुछ ऐसा तरीका भी लाने वाले हैं जिसमे आपकी ये जानकारी भी इक्कठा कर लेगी. इससे आपकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति का पता चलेगा और उसे उस केटेगरी में बाँट देगा. इससे शिक्षा, आपका मकान और आप कितना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं इन सब की जानकारी भी फेसबुक के साथ साथ सभी को पता चल जाएगी.

इस पेटेंट को हाल ही में सार्वजनिक किया गया है. अब ये जानकरी आपके लिए भी घातक हो सकती है लेकिन इसमें कई ऐसे सुझाव भी दिए हैं जिनसे ये सुधारे जा सके. अब आने वाले समय में देखना होगा कि इस जानकारी से क्या पता चलता है.

भारतीय लड़के और इटेलियन लड़की की लव स्टोरी है गजब, ऐसी की शादी

वैलेंटाइन डे मनाने में ये आदिवासी हमसे हैं दस कदम आगे

चीन में इस शख्स ने रातों रात चुराई सड़क, उसके बाद किया ऐसा

Related News