वडोदरा। शहर में 24 फरवरी की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वडोदरा के ट्रैफिक एसपी द्वारा घटना का पुष्टिकरण किया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। वडोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा होते ही मौके पर बवाल मच गया। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी बाकि 2 बच्चो को हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान 2 बच्चों ने भी दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतको की पहचान अरविंद पूनम नायक 28 , काजल अरविंद नायक 25 , अल्पेश नायक 12 , गणेश अरविंद नायक 5 और दृष्टि अरविंद नायक 10 के रूप में की गई है। सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है। 3गुजरात के इतिहास में पहली बार बिना 'नेता विपक्ष' के पेश होगा बजट, कांग्रेस के पास 10% MLA भी नहीं विदित गुजराती ने किया Pro Chess League में सबसे बड़ा उलटफेर 'गोधरा कांड के दोषियों को फांसी हो..', SC में गुजरात सरकार की मांग, जिन्दा जला दिए गए थे 59 लोग