प्रदेश में इन किसानों को नहीं मिली फसल बीमा की राशि

छत्तीसगढ़ में अब तक सूखा प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 353 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं हो पाया है. प्रदेश सरकार ने बीमा कंपनी रिलायंस और इफ्को को मार्च तक  भुगतान के लिए कहा था. कंपनिया अब तक बीमा की राशि जारी करने में नाकाम रही हैं जबकि दोनों बीमा कम्पनियों ने 31 मार्च तक यह राशि बैंकों में जमा करने का आश्वासन दिया था.

भुगतान में हो रही देरी के चलते  रिलायंस और इफ्को को 10 मई तक राशि का वितरण करने के लिए कहा गया है. कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी भी दी गई है. दअरसल फसल बीमा योजना के तहत लगभग 12. 94 लाख किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है. इन किसानो में से करीब 2.50 लाख किसानों को धान की फसल में नुकसान होने के चलते 353 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है.  

प्रदेश के 6 जिलों के किसानो की फसलों का बीमा रिलायंस ने किया है. इफ्को ने 21 जिलों के किसानो की फसलों का बीमा किया है. 10 मई तक राशि का वितरण करने का अल्टीमेट मिलने के बाद अब प्रदेश के किसान ये उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि उन्हें फसल बीमा राशि जल्द मिल जायेगी. 

ग्वालियर में प्रदूषण स्तर कम हुआ

यूपी की तरह मध्यप्रदेश में भी होंगे दो उपमुख्यमंत्री, यह है संभावित नाम !

इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा

 

Related News